- पिछले 72 घंटों में सारण जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 125 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
- इस दौरान हत्या / हत्या के प्रयास के कांडो में 16 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 71 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया तथा कुल 2724 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया।
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों/ अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन/ बिक्री/ भंडारण/ निर्माण/ परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए 06 से 08 फरवरी तक विशेष अभियान चलाकर कुल 125 (एक सौ पच्चीस) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर देशी कट्टा02, जिंदा कारतूस 02, गॉजा4.6 कि0ग्रा0, मोटरसाईकिल 08, स्कारपियो 01, चार पहिया वाहन 03, हीटर 01, मोबाईल 09, साईकिल-03, कटर 01, पर्श 01, आधार कार्ड 01, ड्राईविंग लाईसेंस 01 एवं 2724 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। बनियापुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम लौवा कलॉ से छापामारी कर 626.8 लीटर अंग्रेजी शराब, 120 लीटर स्प्रीट शराब, चार पहिया वाहन-03 एवं हीटर- 01 जप्त कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। दिनांक 06.02.2022 से 08.02.2022 तक सारण जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 33 शराब की भठ्ठी को ध्वस्त कर लगभग 32200 लीटर कच्चा शराब/ पाश को विनष्ट किया गया अन्य गिरफ्तारी एवं बरामदगी निम्न प्रकार है :-
गिरफ्तारी एवं बरामदगी:
- कुल गिरफतारी:- 125
- मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी:- 71
- हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों में गिरफतारी:- 18
- जप्त शराब:- 2724 लीटर
- शराब भट्ठी ध्वस्तः- 33
- देशी आग्नेयास्त्र:- देशी कट्टा -02 , जिंदा कारतूस – 02
- जप्त अन्यः- गाँजा- 4.6 कि0ग्रा0, मोटरसाईकिल- 08, चार पहिया वाहन- 03, स्कारपियो- 01, हीटर-01, मोबाईल-09, साईकिल-03, कटर- 01, पर्श-01, आधार कार्ड- 01, ड्राईविंग लाईसेंस- 01
- नगद राशि:- 10,400 रू0
- वाहन चेकिंग जुर्माना:- 1,04,000 रू0
दिनांक- 06.02.2022 को नगर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर रौजा देवेन्द्र मेमोरियल पेट्रोल पम्प के पास से छापामारी कर 500 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। दिनांक- 08.02.2022 को सहाजितपुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम मेढुका राईस मिल के पास से छापामारी कर 60 लीटर देशी शराब 01 मोटरसाईकिल एवं 02 मोबाईल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिलान्तर्गत असमाजिक तत्वों/ अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन/ बिक्री/ भंडारण/ निर्माण/ परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हेतु सारण पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा