राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। गुप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार एस० आई० टी० टीम की सहयता से दिनांक 08 फरवरी को जनताबाजार थानान्तर्गत लूट कांड में वांछित अभियुक्त 1. शहनवाज अली पिता रमजान अली सा० मीरहता थाना भगवानपुर हाट, जिला सिवान 2. मनीष कुमार पिता मुकेश प्रसाद सा० गोपालपुर थाना भगवानपुर, जिला सिवान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मीयों के द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में जनताबाजार थानान्तर्गत लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मीयों के निशानदेही पर लूट में संलिप्त अन्य अभियुक्त अंकित कुमार सिंह पे० जयप्रकाश सिंह साo पुरूषोत्तमपुर नाजिरगंज, थाना- जनता बाजार, को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफतार अपराधकर्मियों से पुछ- ताछ के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई वस्तुओं की बरामदगी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है ।
गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता :
- शहनावाज अली पिता रमजान अली सा० मीरहता थाना भगवानपुर हाट जिला सिवान।
- अंकित कु० सिंह पिता जयप्रकाश सिंह सा० पुरूषोत्तमपुर नाजिरगंज, थाना जनता बाजार जिला सारण।
- मनीष कुमार पिता मुकेश प्रसाद सा० गोपालपुर थाना भगवानपुर हाट जिला सिवान ।
बरामदगी / जप्ती की विवरणी :
- नगर राशि : 5500 रूपया
- मोबाईल : 03
अपराधकर्मी शहनवाज अली का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास :
- भगवानपुर हाट ( सिवान ) थाना कांड सं0-332/ 20, धारा -457/ 380 भा0 द0 वि0
- जनताबाजार थाना कांड सं0- 17/ 22, धारा -392 भा0 द0 वि0।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा