- गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा गिरोह बनाकर लूट / डकैती की घटनाओं को दिया जा रहा था अंजाम।
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। गुप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार दिनांक- 08.02.2022 को दरियापुर थानान्तर्गत चक्का फैक्ट्री बेला के पास लूट की योजना बना रहे नट गिरोह के अभियुक्तों 1. सनी कुमार, उम्र 20 वर्ष पे0 किरित नट, सा0 जगजीवन नगर चितकोहरा पुल के नीचे थाना सचिवालय पटना 2. प्रिन्स कुमार नट, उम्र 22 वर्ष, पिता- शिव शंकर नट, सा0 खगौल पुल के नीचे, थाना- रूपसपुर, जिला- पटना 3. अर्जुन पासवान, उम्र 32 पिता महावीर पासवान, सा0 दिदारगंज चेक पोस्ट थाना- माल सलॉमी, पटना 4. लुचु नट उम्र 22 वर्ष , पिता- स्व0 प्रसाद नट, सा0 दीदारगंज चेक पोस्ट थाना- माल सलामी थाना- पटना 5. गोधन नट, उम्र 25 वर्ष, पिता- बिला नट, सा0- खगौल पुल के नीचे थाना रूपसपुर 6 . लखमी नट उम्र 30 वर्ष पिता- बुचा नट सा0 खगौल पुल के नीचे जिला पटना को लूट के लिए प्रयोग किये जाने वाले स्कार्पियों गाडी, देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मीयों के द्वारा स्वीकारोक्ति व्यान में अंर्तराज्यीय लूट / डकैती के दर्जनों कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है। गिरफतार अपराधकर्मियों से पूछताछ के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई वस्तुओं की बरामदगी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता:-
- सनी कुमार, पिता- किरित नट, सा0- जगजीवन नगर चितकोहरा पुल के नीचे थाना सचिवालय जिला- पटना।
- प्रिन्स कुमार नट, पिता- शिव शंकर नट सा0- खगौल पुल के नीचे थाना – रूपसपुर जिला- पटना।
- अर्जुन पासवान पिता- महावीर पासवान सा0- दीदारगंज चेक पोस्ट थाना – मालसलॉमी जिला- पटना।
- लुचु नट पिता- स्व0 प्रसाद नट सा0- दीदारगंज चेक पोस्ट थाना – माल सलॉमी जिला- पटना।
- गोधन नट पिता- बिला नट सा0- खगौल पुल के नीचे थाना रूपसपुर जिला – पटना।
- लखामी नट पिता बुचा नट सा0- खगौल पुल के नीचे जिला- पटना।
बरामदगी / जप्ती की विवरणी :-
- देशी कट्टा:- 02
- देशी कट्टा का कारतुस:- 04
- लोहा का ताला काटने वाल कटर:- 01
- तेज धारदार चाकू:- 03
- लूट कांड में प्रयुक्त स्कॉर्पियों गाडीः- 01
गिरफ्तार अपराधकर्मीयों का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास:-
- मशरक थाना कांड सं0-565/19, धारा-461/379 भा0द0वि0
- परसा थाना कांड सं0-31/22, धारा-379/461 भा0द0वि0


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा