संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। आर्य समाज के संस्थापक और आधुनिक भारत के नींव रखने वाले महापुरुष स्वामी दयानंद सरस्वती के जन्म दिवस के अवसर पर अगामी 12 फरवरी को प्रखण्ड के प्रतिष्ठित विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल पुछरी, बनियापुर ब्रांच में छात्र/ छात्राओं का निःशुल्क नामांकन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी डीएवी पब्लिक स्कूल के निदेशक धनंजय सिंह और सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि महापुरुषों के जन्म दिवस को यादगार बनाते हुए लगातार विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/ छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाता है। इधर विद्यालय स्तर पर नए सत्र के शुरू होने से ठीक पहले प्रखंड के नामचीन विद्यालय में निःशुल्क नामांकन का लाभ मिलने से अभिभावकों को आर्थिक रूप से राहत मिलने की बात बताई जा रही है। वहीं कोरोना काल में निःशुल्क नामांकन को लेकर अभिभावकगण द्वारा विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा