संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अवैध नर्सिंग होम में कार्यरत झोला छाप डॉक्टरों की कारगुजारियों की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है।मगर अबतक इनलोगों की कार्यशैली में कोई सुधार नही हो सका है।इस दौरान कई मामलों में बनियापुर और सहाजितपुर थानों में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चूंकि है।बावजूद इसके अवैध नर्सिंग होम का कारोबार फल-फूल रहा है।गत सोमवार को भी इसी तरह का मामला बनियापुर थाने में दर्ज कराई गई है।जिसमें पीड़ित थाना क्षेत्र के चतुर्भुज छपरा गांव निवासी जलेश्वर साह ने आरोप लगाया है कि गत 27 जनवरी को गर्भावस्था में अपनी बहू निकेता को आयुष सेवा सदन बनियापुर में भर्ती कराया गया था।जहाँ बगैर परिजनों से इजाजत लिए हुए ऑपरेशन कर दिया गया। साथ ही चिकित्सक द्वारा 40 हजार रुपये भी जमा करवा लिया गया एवं तीन दिन बाद अपना पल्ला झाड़ते हुए मरीज को रेफर कर दिया गया।इस दौरान मरीज के पूरे शरीर में इंफेक्शन फैलने की वजह से मौत हो गई।जिस मामले में पीड़ित ने आयुष सेवा सदन बनियापुर के डॉक्टर व थाना क्षेत्र के डाढ़ीबाढ़ी निवासी मनोज कुमार पूरी को नामजद कर लापरवाही पूर्वक ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है।आये दिन इस तरह की घटना होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
झोला छाप डॉक्टरों का फैला है,जाल।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य बाजार बनियापुर में ही आधा दर्जन से अधिक अवैध नर्सिंग होम चल रहे है।जबकि दूर-दराज के इलाकों में ऐसे दर्जनों नर्सिंग होम संचालित है।जिनकी कोई प्रमाणिकता नही है।इन नर्सिंग होम में न तो मान्यता प्राप्त डॉक्टर है,न् ही प्रशिक्षित नर्स है।जो लोगों के लिये नीम हकीम खतरे जान साबित हो रहा है।वही इन अवैध संचालकों पर लगाम लगाने को लेकर मेडिकल विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं प्रशासन के द्वारा भी कोई कारगर कदम नही उठाये जाने से इन लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है।कुछ लोगों ने नाम नही छापे जाने के शर्त पर बताया कि इन अवैध संचालकों का जाल दूर तक फैला है।जिसमें स्वास्थ्य विभाग के निचले स्तर के कई कर्मी शामिल है।ये लोगों भोलेभाले लोगो को बहला-फुसलाकर इन नर्सिंग होम तक पहुँचाते जाता है।जहाँ मरीजों को बरगलाकर मोटी रकम की उगाही की जाती है।जहाँ कार्य के अनुसार सबके लिये कमीशन तय की गई है।
क्या कहते है,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी।
इस संबंध में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरुण प्रकाश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अवैध नर्सिंग होम संचालकों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सख्त है।जिसके लिये सूचनाएं एकत्रित की जा रही है।जल्द ही इन संचालकों पर कारवाई के लिये वरीय पदाधिकारी को अनुशंसा की जाएगी।जिसके बाद इन संचालकों पर नियमानुकूल करवाई शुरू की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा