राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (रुचि सिंह सेंगर)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक दसवीं की परीक्षा 17 फरवरी 2022 से शुरू होकर 24फरवरी2022 तक आयोजित होगी। ज्ञात्व्य हो कि गणित विषय की परीक्षा पहले दिन को ही निर्धारित है। गणित एक अंकदाई विषय हैं बेहतर तैयारी से इसमें शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया जा सकता हैं। अक्सर देखा गया है कि अधिकतर छात्र – छात्राएं गणित का प्रश्न – पत्र समय से पहले पूरा हल करने में नाकामयाब रहते हैं जिसकी वजह वे प्रश्न हल करने में की जाने वाली लम्बी व् जटिल गणना को मानते हैं और इसके चलते वे गणित विषय की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। उक्त बातें राजकीय पुरस्कार प्राप्त गणित शिक्षक नसीम अख्तर बी बी राम उच्च विद्यालय नगरा सारण ने कहा। उन्होंने कहा कि गणित में बेहतर पकड़ बनाने के लिए समझ और अभ्यास दोनों बेहद जरूरी है। छात्र- छात्राओं को इसकी अवधारणाओं की समझ विकसित कर प्रश्नों को हल करने का प्रयास नियमित रूप से करनी चाहिए। गणित की परीक्षा कुल 100अंकों की होती हैं जिसमें संख्या पद्धति से 10अंक,बीजगणित से20अंक, त्रिकोणमिति से 20अंक,नियामक ज्यामिति से10अंक, ज्यामिति से 20अंक, क्षेत्रमिति से10अंक, तथा सांख्यिकी एवं प्रायिकता से 10अंक,के प्रश्न पूछे जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ,लघुउत्तरीय एवं दीर्घउत्तरीय तीन खण्डो में विभाजित होगा साथ ही सभी खण्डों के प्रश्नों में विकल्प भी होंगे। तीनों खण्डों को मिलाकर कुल 138 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 50 के 30 लघुउत्तरीय प्रश्न में 15 के तथा 8 लघुउत्तरीय में 4 अर्थात कुल 69 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। छात्र छात्राओं को प्रश्नों के उत्तर विस्तार एवं चरणबद्ध तरीके से देना चाहिए।
विशेष ध्यान- श्री अख़्तर ने छात्र छात्राओं के लिए कहा कि
- हर दिन तीन से चार घंटे गणित विषय की पढ़ाई करें।
- वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए अध्यायवारअधिक से अधिक सूत्रों को याद करें, इसके लिए कागज पर सूत्र लिख कर हर दिन उसे एक बार ध्यान से पढ़ें।
- पिछले पांच साल के बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र या बोर्ड द्वारा जारी मॉडल प्रश्नपत्र का अभ्यास नियमित रूप से करें।
- ग्राफ, रचना और प्रमेय संबंधित प्रश्नों के हल करने में चित्र के लिए पेंसिल का उपयोग अवश्य करें
- इससे ग्राफ अच्छा एवं स्वच्छ बनता है और किसी प्रकार की गलती होने पर उसमें सुधार की संभावना होती हैं। इसलिए गणित की परीक्षा में ज्यामिति बॉक्स अवश्य लेकर जाएं। इससे ग्राफ आदि बनाने में सुविधा होगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा