राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/सारण (रुचि सिंह सेंगर)। छपरा-सिवान रेलखंड पर एकमा रेलवे स्टेशन से होकर रेलवे प्रशासन द्वारा एक जोड़ी नयी अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ी का परिचालन गुरुवार से शुरू हो गया है। जिससे क्षेत्रीय जनता और रेल यात्रियों को रेल यात्रा में सहुलियत मिलने की पूरी संभावना है। रेलवे प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के बाद पीआरओ अशोक कुमार और एकमा रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक पीके राठौर ने बताया है कि गाड़ी संख्या 05443/05444 छपरा-मऊ-छपरा अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी के संचालन का रेलवे प्रशासन ने निर्णय लिया है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का अनुपालन करना होगा।
वहीं इससे संबंधित जानकारी को प्रेस नोट के माध्यम से रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने देते हुए बताया है गाड़ी संख्या 05444 मऊ-छपरा दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 10 फरवरी, 2022 यानी गुरुवार से प्रतिदिन मऊ से 05.00 बजे प्रस्थान कर छपरा जंक्शन तक परिचालित होगी। जबकि गाड़ी संख्या 05443 छपरा-मऊ दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 11 फरवरी, 2022 यानी शुक्रवार से प्रतिदिन छपरा से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी। बताया गया है कि गाड़ी संख्या 05444 मऊ-छपरा दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 10 फरवरी, 2022 यानी गुरुवार से प्रतिदिन मऊ से 05.00 बजे प्रस्थान कर इंदारा स्टेशन से 05.13 बजे, चकरा रोड से 05.22 बजे, किड़िहरापुर से 05.30 बजे, गोविन्दपुर दुगौली से 05.39 बजे, बेल्थरा रोड से 05.48 बजे, तुर्तीपार से 05.57 बजे, लार रोड से 06.05 बजे, सलेमपुर से 06.19 बजे, पिवकोल से 06.28 बजे, भटनी से 07.05 बजे, नोनापार से 07.12 बजे, भाटपार रानी से 07.20 बजे, बनकटा से 07.29 बजे, मैरवा से 07.37 बजे, करछुई से 07.45 बजे, जीरादेई से 07.51 बजे, सीवान से 08.10 बजे, पचरूखी से 08.22 बजे, दुरौंधा से 08.32 बजे, चैनवा से 08.41 बजे, महेन्द्रनाथ हाल्ट से 08.47 बजे प्रस्थान करते हुए एकमा रेलवे स्टेशन पर 08.51 बजे पहुंचेगी। यहां दो मिनट ठहराव के बाद पुनः 08.53 बजे प्रस्थान करने के बाद दाउदपुर से 09.10 बजे, कोपा सम्होता से 09.30 बजे तथा टेकनिवास से 09.50 बजे छूटकर छपरा जंक्शन स्टेशन पर 10.10 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार से गाड़ी संख्या 05443 छपरा-मऊ दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 11 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन छपरा जंक्शन स्टेशन से 16.00 बजे मऊ रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन टेकनिवास से 16.10 बजे, कोपा सम्होता से 16.18 बजे, दाउदपुर से 16.27 बजे छूटकर 16.34 बजे एकमा रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन पहुंचेगी। यहां दो मिनट रुकने के बाद 16.36 बजे प्रस्थान किया करेगी। जो महेन्द्रनाथ से 16.43 बजे, चैनवा से 16.48 बजे, दुरौंधा से 16.57 बजे, पचरूखी से 17.08 बजे, सीवान से 17.40 बजे, जीरादेई 17.48 बजे, करछुई से 17.55 बजे, मैरवा से 18.02 बजे, बनकटा से 18.10 बजे, भाटपार रानी से 18.19 बजे, नोनापार से 18.28 बजे, भटनी से 19.10 बजे, पिवकोल से 19.17 बजे, सलेमपुर से 19.35 बजे, लार रोड से 19.54 बजे, तुर्तीपार से 20.06 बजे, बेल्थरा रोड से 20.16 बजे, गोविन्दपुर दुगौली 20.25 बजे, किड़िहरापुर से 20.32 बजे, चकरा रोड से 20.41 बजे तथा इंदारा से 20.53 बजे छूटकर मऊ जंक्शन स्टेशन पर प्रतिदिन 21.15 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी में यह रहेगी कोच व्यवस्था:
बताया गया है कि इस विशेष रेलगाड़ी गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एसएलआर/एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 12 बोगियों की संरचना रहेगी।
माकपा नेता ने पैसेंजर ट्रेन का किराया वसूलने की मांग की:
वहीं बताया गया है कि यह कोविड विशेष रेलगाड़ी की तरह चलेगी। जो हर स्टेशनों पर पैसेंजर ट्रेन की तरह रुकते हुए चलेगी। लेकिन फिलहाल यात्रियों को रेल टिकट मद में एक्सप्रेस टिकट का ही किराया अदा करने की विवशता होगी। उधर माकपा नेता अरुण कुमार, छात्र रवि कुमार, एकमा नगर पंचायत वार्ड संख्या 12 के प्रत्याशी रवि कुमार महतो आदि ने पैसेंजर ट्रेन चलाकर एक्सप्रेस ट्रेन का किराया रेलवे द्वारा वसूल करने का विरोध जताते हुए रेल किराए के अपने इस फैसले को वापस लेकर पैसेंजर का पूर्ववत किराया ही वसूलने की मांग की है।
भाजपा व जदयू नेताओं ने नयी रेलगाड़ी चलाने के फैसले का किया स्वागत:
उधर जदयू नेता ब्रजेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी, भाजपा एकमा नगर मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू, भाजपा मांझी पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, भाजपा नेता चैतेंद्रनाथ सिंह, अविनाश चंद्र उपाध्याय, बंटी ओझा, ओमप्रकाश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, वीरेंद्र पांडेय, जितेंद्र मिश्रा, मुन्नू बाबा, विक्की सावन, दही बाबा, गौरव सिंह किशन आदि ने रेलवे प्रशासन द्वारा एकमा स्टेशन होकर छपरा-मऊ-छपरा विशेष रेलगाड़ी चलाए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए इसके लिए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित रेलवे के अधिकारियों को हार्दिक बधाई दी है।
एकमा में इन गाड़ियों का बंद है ठहराव:
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पहली बार रेल गाड़ियों के परिचालन बंद किए जाने के बाद अब धीरे धीरे रेल यात्रा पटरी पर पहुंच रही है। काफी मांग के बावजूद एकमा रेलवे स्टेशन पर अभी भी अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन और लखनऊ- पाटलीपुत्र सुपरफास्ट विशेष रेलगाड़ी का ठहराव दुबारा बहाल नहीं हो सका है। जबकि जनसेवा और लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन कोहरे जैसे मौसम के कारण इन दिनों निरस्त ही चल रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी