राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। रेफरल अस्पताल बनियापुर के टीकाकरण कक्ष में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक सह एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एपी गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य प्रबंधक रामूर्ति ने मध्य विद्यालय स्तर से ऊपर के बच्चों के टीकाकरण सहित 15 साल से ऊपर के बच्चों का टीकाकरण शत प्रतिशत कराए जाने हेतु प्रधानाध्यपकों को प्रेरित किया। वहीं उन्होंने कहा कि विद्यालय में 12 से 17 साल आयु वर्ग के बच्चों को अब वैक्सीनेट करना है। जिसके लिए विद्यालयवार डाटा तैयार कर माइक्रो प्लान के तहत कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए विद्यालयों से डाटा संकलन कर टीकाकरण होगा। विद्यालय का यूडायस, यूजर पासवर्ड सब मुहैया करा दिया जाएगा। 2010 और 2005 में जन्में बच्चों का रजिस्ट्रेशन होगा।चूंकि 15 साल से ऊपर के बच्चों का टीकाकरण जारी है। वहीं 12 साल से ऊपर का टीकाकरण होना है। जिसकी तैयारी में विद्यालय के नोडल शिक्षक की अहम भूमिका रहेगी। यह प्रशिक्षण दो पालियों मे सम्पन्न हुई। इस मौके पर प्रशिक्षक नवीन राय, पप्पू कुमार सहित प्रधानाध्यपकों में नाजिर हुसैन, अनुज कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश्वर पाण्डेय, मधुमाला कुमारी, अरविन्द सिंह, हरेंद्र सिंह, अशोक राम, श्री भगवान राम, राजीव पाठक, सलिम अली सहित सभी प्रधानाध्यापक शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा