- आयुर्वेद को अपनाना हर मनुष्य का कर्तव्य: स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज
रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। स्वास्थ मन-स्वस्थ जीवन नामक त्रैमासिक पत्रिका उत्तम वाणी का विमोचन रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अंतिदेवानन्द जी महाराज एवं जगदम कॉलेज छपरा के अंग्रेजी विषय के विभागाध्यक्ष सह देश के जाने माने लेखक एवं पत्रिका के प्रधान संपादक प्रो डा० अमरनाथ प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानन्दजी महाराज ने पुस्तकालय आए छात्रों से उत्तम वाणी पत्रिका को पढ़ने एवं स्वस्थ मन, स्वस्थ जीवन रहने के लिए आयुर्वेद पर विश्वास बढ़ाने को लेकर बल दिया। इस पत्रिका के समस्त सहयोगियों को प्रोत्साहित करते हुए आधुनिक परिवेश में इस प्रकार की साहसिक प्रयास की सराहना की है। वहीं पत्रिका के संस्थापक एवं संयोजक आयुर्वेद चिकित्सक कविराज उत्तम कुमार कुंडू ने पत्रिका के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के इस मशीनरी युग में कागज की जगह मोबाइल पर लिखना आसान माना जा रहा है। जिससे हमारी लेखनी की शक्ति क्षीण होती जा रही हैं।
वहीं पत्रिका के प्रधान संपादक प्रो. डा० अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि सारण की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं गौरवशाली धरती से उपजे ज्ञान को इस पत्रिका के माध्यम से समस्त भारतवर्ष में प्रसारित है। ताकि इस पत्रिका का उद्देश्य पूरा हो सकें। स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श को जनसाधारण तक पहुंचाने का प्रयास भी करना है। सामान्य लोगों के साथ-साथ निचले पायदान पर रहने वाले अपने सगे, संबधियों या करीबियों को भी स्वस्थ मन, स्वस्थ जीवन का पूर्णतः लाभ मिल सकें। उन्होंने छात्रों से कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य नैतिक मूल्यों के प्रति सजग रहना है और अपने अन्तरात्मा को जगाना है। संघमित्रा पब्लिक चैरिटेबल ट्रस के अध्यक्ष्य अरुण कुमार वर्मा ने पुस्तकालय कक्ष में उपस्थित सभी लोगों का ध्यान पत्रिका के प्रति आकर्षित करते हुए कहा कि आज के सामाजिक परिवेश में एकाकीपन एवं विभिन्न मानसिक रोगों को दूर करने के लिए अध्ययन एवं लेखन में रूची बढ़ाना अतिआवश्यक है। इस मौके पर आश्रम से जुड़े बाल्मीकि कुमार, डा० मृणाल आनन्द, ई० राहुल, संदीप कुमार, भुमि कुण्डू, नेहा मिश्रा, अंकिता, दिपशिखा आदि द्वारा पत्रिका के प्रति को छात्रों के बीच वितरित किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा