संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। बिजली का उपभोग कर समय पर विपत्र जमा नही करने वाले उपभोगताओं के विरुद्ध बिधुत विभाग सख्त है।ऐसे में विभागीय स्तर पर लगातार अभियान चलाकर चिन्हित उपभोगताओं का बिधुत बिच्छेद किया जा रहा है।शुक्रवार को बनियापुर प्रशाखा के जेई पवन कुमार के नेतृत्व में एक साथ हरपुर, सरेया,भकुरा भिठ्ठी सहित कई अन्य गांवों में अभियान चलाकर उपेंद्र कुमार साह,दशरथ पांडेय,रमावती देवी,मुन्ना राम सहित दो दर्जन से अधिक उपभोगताओं बिधुत बिच्छेद किया गया। संबंधित कर्मियों ने बताया कि इन सभी उपभोगताओं पर 10 हजार से लेकर 25 हजार तक का विपत्र बकाया है। जबकि तीन हजार से अधिक का विपत्र बकाया होने पर विभागीय निर्देशानुसार बिधुत विच्छेद करने का निर्देश है। बिधुत एसडीओ धीरज कुमार ने बताया कि फरवरी माह में अबतक निर्धारित से अधिक रुपये का बिधुत विपत्र बकाया रखने वाले 100 सौ से अधिक उपभोगताओं का बिधुत कनेक्शन काटा जा चुका है। ऐसे में बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोगताओं से अनुरोध है कि अबिलम्ब अपना बिपत्र जमा करे अन्यथा बिधुत संबंध बिच्छेद कर दिया जाएगा। मौके पर अरुण कुमार,शैलेश कुमार हरिकिशोर गिरी, दीपक कुमार, पंकज चतुर्वेदी, बिरबहादुर राम सहित सभी संबंधित मानवबल उपस्थित थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम