राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड में बिजली बिल बकाएदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगरा प्रशाखा की टीम तकिया व ककढ़िया गांव में अभियान चला कर इन दो गांवों से लगभग डेढ़ लाख का बकाया वसूली गई तथा बकाएदार श्यामदेव साह, गोपाल मंडल, अनिल महतो, यदुनन्दन राय, प्रदीप राय समेत लगभग 38 उपभोक्ताओं का लाइन काट दिया गया, जो क्षेत्र में लगातार अभियान चलता रहेगा। जेई मोहम्मद औबुदल्लाह अंसारी ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि ससमय बिजली बिल का भुगतान कर लाईन कट जाने से बचें।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम