नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)।
प्रखण्ड क्षेत्र के धेनुकी बाजार पर ग्यारह पँचायत के त्रिस्तरीय पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों को एम एल सी ई सचिदानंद राय ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया इसके उपरांत एम एल सी सचिदानंद राय ने पँचायत प्रतिनिधियों के बीच कहा कि पँचायत प्रतिनिधियों को वेतन व पेंशन की व्यवस्था कराने की अगली लड़ाई लड़नी है इसके लिए आप लोगों का आशीर्वाद की जरूरत है आपकी हर सुविधाओं को बहाल कराने की वकालत सदन में कर रहा हूँ इस वित्तिय वर्ष से सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मानदेय बढ़ी हुई मिलेगी साथ ही मेरे बिहार की पँचायते व पंचायती राज व्यवस्था भारत ही नही बल्कि विश्व में मॉडल के रूप में जाना जाए इस संकल्प के साथ पंचायती राज मंत्री भी चल रहे है पँचायत के अंदर गांव की सरकार जब सभी विकास कार्य की खुद से करने लगेगी तब महात्मा गांधी के सपना पूर्ण होगा इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन वशिष्ठ सिंह,रविन्द्र राय, दिलीप राय, इंद्रजीत राय, कृष्णा राय, मनोज राय, मुखिया मोसाहेब महतो,विवेक पांडेय,मुखिया मीना देवी,सरपंच नेहा श्रीवास्तव सहित अन्य शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा