विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र छपरा सारण के तत्वावधान में आदर्श युवा मंडल के द्वारा परसा प्रखंड क्षेत्र में स्थित जेडी प्रोजेक्ट इंटर महिला कॉलेज परसौना में छात्रों के बीच एक दिवसीय जल जागरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह अर्जुन सिंह तूफान सिंह भूलन जी ने संयुक्त रूप से पोस्टर का विमोचन करते हुए जल शपथ दिलाई। वहीं कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जल है तो जीवन है इस वाक्य को हम सभी बचपन से सुनते आ रहे हैं फिर भी हमलोग गांव या शहरों में ऐसा देखने को मिलता हैं कि कहि कहि टूटे हुए नल से पानी बर्बाद होते दिख जाता हैं उसे देखकर भी हमलोगों अपने व्यस्तता के कारण खुले छोड़ आगे बढ़ जाने और पानी फिजूल में बर्बाद हो जाती है जो मनुष्य के जीवन जीने के लिए खाने से अधिक पानी की जरूरत है इसे बचाना होगा। हम सभी को चाहिए कि आस-पास के लोगो भी जागरुक करें और जरुरत से अधिक पानी का उपयोग नहीं करें पानी हैं कल है इसे हम सभी को मिलकर बचाना होगा।।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार, प्रदीप कुमार रमेश कुमार कविता कुमारी पूर्व एनवाईवी विकास कुमार संजीव कुमार संतोष शर्मा, धर्मनाथ राय वार्ड सदस्य सोनू ठाकुर विक्रम साह समेत दर्जनों गणमान्य लोग एवं सैकड़ों की संख्या में छात्राएं मौजूद थें।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम