पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर मशरक शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय के आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा सोमवार को आयोजित हुई। मौके पर भाजपा सारण जिला अध्यक्ष डॉ राम दयाल शर्मा, भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर मिश्रा, कपिल देव सिंह, अतुल पांडेय, अरूण सिंह,मैनेजर मिश्रा,रामजी सिंह, अवधेश शर्मा, नंदन बाबा समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।सभी ने शहीद जवानों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। भारत माता के जयकारों के साथ युवाओं ने शहीदों को याद किया। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमला 2019 में शहीद उन सभी जवानों को मैं दिल से नमन करता हूं। हिंदुस्तान के बॉर्डर पर तैनात हर सैनिकों को मेरा सैलूट है जो देश के लिए अपनी रातों की नींद इसलिए पूरी नहीं करते,ताकि हम चैन से सो सकें।वही भाजपा सारण जिला अध्यक्ष डॉ राम दयाल शर्मा ने कहा कि हम सभी पुलवामा अटैक शहीदों को शत शत नमन करते हैं और उनकी आत्मा को शांत प्राप्त हो और देश के जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं। वही गुरुकुल विद्यालय में बच्चों ने कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भारत माता की जय, वीर सपूत अमर रहें, शहीदों का यह बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान के नारे लग रहे थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी