मृतुंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 2019 में हुए पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर भाकपा अंचल सचिव सह पार्षद प्रतिनिधि अवधेश कुमार यादव के नेतृत्व में पैगा बाज़ार पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर अंचल सचिव अवधेश कुमार यादव ने कहा कि सैनिक हमारे देश का गौरव है और हम भारतीयों को अपने सैनिक पर गर्व है क्योंकि जब हमारे सैनिक जागरूक और रात में जागते है तब हम भारतीय रात में चैन की नींद सोते हैं। इसलिए पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दिल से नमन करता हूं और वे सभी शहीदों इस दुनिया में नहीं रह कर भी अमर है।वहीं नंदकुमार गिरि ने कहा कि फैजी होना गर्व कि बात है, सेना मान, सम्मान और हम सब का अरमान को बचाए रखता है। इसलिए मै उन शहीदों को सैल्यूट करता हूं। अंचल सचिव अवधेश कुमार यादव के अलावा नंदकुमार गिरि, कालिका राय, रामकथिन राय, जुम्मादिन, मुंशी राय, अप्पू राय, कुमार दर्शनानंद, जानकी सिंह, दिलीप ठाकुर, सरपंच रामप्रवेश ठाकुर, शशन सिंह आदि लोग उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में नारा लगाए कि पुलवामा में हुए शहीदों अमर रहे, वीर शहीदों जिंदाबाद। जबतक सूरज चांद रहेगा, वीर शहीदों तेरा नाम रहेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा