पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। कोरोना के तीसरे काल के बाद खेलो का मौसम शुरू हो गया है। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 37 वी राष्ट्रीय सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता 28 फरवरी से 5 मार्च तक इंदौर मध्य प्रदेश में आयोजित है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम का चयन 15 फरवरी को रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी मैरवा सिवान में है।जिसमे भाग लेने वाली 9 सदस्यीय सारण टीम उच्च विद्यालय मशरक के प्रांगण से सोमवार की शाम सिवान के लिए रवाना हुई। जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष सारण इस ग्रुप में उपविजेता हुई थी । ट्रायल के लिए सारण से मुस्कान , मनीषा ,तृप्ति ,निधि ,पम्मी, बंदना,अंजलि, रिया, आरती एवम आकांक्षा के साथ टीम मैनेजर आकाश कुमार एवम बिहार हैंडबॉल द्वारा निर्देशित सीनियर खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह चयनकर्ता सदस्य के रूप में गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा