राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। विवेकानंद ट्रस्ट के सचिव सह दाउदपुर दुमदुमा गांव निवासी रत्नेश कुमार सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री तथा महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को एक पत्र सौंपकर पूर्वोत्तर रेलखंड के सिवान से पटना राजधानी तक के लिए प्रतिदिन परिचालन होने वाली पैसिंजर ट्रेन की मांग की है। पत्र के द्वारा ट्रस्ट सचिव ने कहा है कि सिवान छपरा भाया पटना तक कि दैनिक यात्रियों को अबतक कोई गाड़ी नही मिलने से लोकल तथा स्थानीय स्टेशन से काफी कठिनायों का सामना करना पड़ता है। रत्नेश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय मांगो के अनुसार इस आसाय पर एक पत्र स्थानीय सांसद के माध्यम को जोड़ते हुए माननीय रेलमंत्री दिल्ली को दिया गया है। आशा है महोदय जनता के इस अपील से निराश नही करेंगे। इस मौके पर सोनू तिवारी शांडिल्य, मुखिया राय बहादुर सिंह, पूर्व मुखिया विजय सिंह, रोहित कुमार सिंह, हन्द्रभूषण प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा