राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा प्रखंड के जलाल बसंत में बुधवार को विश्व हिन्दू महासभा के नेता स्वर्गीय शत्रुघ्न प्रसाद सिंह की 43 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।उपस्थित लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ उमाशंकर सिंह व मंच संचलन मेघनाथ प्रसाद ने किया। सन्त श्रीधर दास जी महाराज के शिष्य मुरारी स्वामी ने कहाकि स्व शत्रुघ्न बाबु हमेशा से गरीबों और जरूरतमन्दो का सहगोय किया। उन्होंने अपनी जमींदारी में न्याय प्रिय कार्य किए।किसी से भेदभाव या ऊँच-नीच नहीं किया। डॉ उमाशंकर सिंह ने कहाकि उन्होंने ने अपने राजीनीतिक जीवन में कांग्रेस छोड़ विश्व हिन्दू महासभा से और 1950 में जनसंघ जुड़े और सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार देश दुनिया में किया और आपसी एकता व भाई चारे के लिए काम किया। बसन्त बाजार पर आयुर्वेद औषधालय खोला।मौके पर सामूहिक भण्डारे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।राम बालक सिंह, भाजपा नेता पप्पू सिंह, मुन्ना सिंह, गोपाल सिंह,राघवेंद्र सिह,लौकेश कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, आशीष रंजन सिंह चौहान, रामबालक सिंह, शांति देवी शीला देवी , मिना देवी, अधिवक्ता सलोना कुमारी शिक्षिका बिन्नू देवी समेत अन्य लोगो ने उनके पदचिन्हों पर चलने का आवाहन किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी