संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मुख्य बाजार स्थित बनियापुर हनुमान मंदिर का 22वां वार्षिकोत्सव बुधवार को धूम- धाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव को लेकर सुबह से ही मंदिर परिसर में काफी चहल-पहल रही। जहाँ पूरे दिन भक्तो का तांता लगा रहा। इस दौरान आचार्य पंडितो की देख- रेख में मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम सह हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया। बैदिक मंत्रोच्चार के बिच अष्टयाम के आयोजन को लेकर मुख्य बाजार के आस- पास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।वही हनुमान मंदिर के साथ ही मंदिर परिसर में स्थापित गढ़देवी मंदिर को भव्य और आकर्षक ढंग से सजाया गया है।आयोजन समिति ने बताया कि अष्टयाम की समाप्ति पर गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष संजय सिंह,बिपुल तिवारी, कौशल तिवारी, बृजभूषण पांडेय, बृजबिहारी बाबा, सुरेश तिवारी, संतोष रस्तोगी, पिन्टू रस्तोगी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा