पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्य व उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक व एक नामित नोडल शिक्षक को छात्रों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रशिक्षण शिविर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में आयोजित किया गया। जिसमें 62 नोडल शिक्षकों की जगह सिर्फ 25 ने प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर प्रशिक्षण लिया।जिसमे विद्यालय में छात्रों को कोरोना वैक्सीनेशन कैसे दी जाएं उससे संबंधित बातों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियांशु प्रकाश ने उपस्थित शिक्षको को जानकारी देते हुए बताया कि जिस छात्र का विद्यालय के नामांकन पंजी में जन्म तिथि 2005 से 2010 के बीच का होगा उस छात्र का डाटा स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल को खोलकर htt:/shs02.bihar.gov.in/con/ पर यूजर नेम,पासवर्ड, मोबाइल नंबर, छात्र का नाम ,जन्म तिथि डालकर दो दिन के अंदर कंप्लीट कर लेना है ताकि छात्रों को कोरोना का वैक्सीन दिया जा सके। वही चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण ने सभी विद्यालय के प्रधानाध्याक को बताया कि 2005 से 2010 तक के सभी नामांकित छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि वैक्सिनेशन का कार्य शुरू किया जा सके। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित शिक्षक मुकुल सिंह,शैलेन्द्र सिंह उर्फ मंटू सिंह,भागीरथ राम,अभय किशोर,उपेंद्र सिंह,अजय प्रसाद,अर्जुन सिंह कुशवाहा सहित 25 शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा