पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में बुधवार की शाम शादी समारोह का सामान खरीद ऑटो से घर जा रहें आधा दर्जन महिला पुरुष से भरी ऑटो सड़क किनारे पलट गई जिसमें सवार सभी मामूली रूप से घायल हो गए वही एक के पैर में गंभीर फ्रैक्चर की वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पंचायत के हंसाफीर गांव निवासी स्व चन्द्र दास का 50 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न दास के रूप में हुई। मौके पर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बंगरा मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह ने घायल का हाल चाल जाना। घटना में घायल ने बताया कि 18 फरवरी को घर में भाई के लड़के की शादी हैं उसी में शादी का कपड़ा और गहना खरीदने मशरक आए थे सामान और गहना खरीद परिवार की महिलाओं के साथ ऑटो में सवार होकर घर जा रहें थें कि स्टेशन रोड में सड़क किनारे गढ़े में ऑटो पलट गई। जिसमें परिवार के सभी लोगों को मामूली चोटे आई वही उनका पैर ऑटो में दब गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान पहुंचे परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले गये।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा