राष्ट्रनायक न्यूज
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर संरक्षित रेल परिचालन एवं यात्रियों की सुरक्षा हेतु संरक्षा ड्राइव चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय ने बुधवार को वाराणसी मंडल के संरक्षा ड्राइव के अंतर्गत गोरखपुर से छपरा तक गाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन एक्सप्रेस से फुटप्लेट निरीक्षण कर इस रेल खण्ड की संरक्षा और संरक्षा का दायित्व निभाने वाले कर्मचारियों की तत्परता परखी। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने इस खण्ड में पड़ने वाले रेलवे टैक, फेसिंग एवं ट्रेलिंग पॉइंट जोन,कलर लाइट सिग्नलों,सूचना बोर्डों,समपार फाटकों, पुल-पुलियाओं, स्थाई, अस्थाई सतर्कता आदेशों, समपार फाटकों/केबिनों एवं स्टेशन मास्टरों द्वारा सतर्कतापूर्वक प्राइवेट नम्बरों तथा प्रोसीड सिग्नलों के आदान प्रदान कार्यों का गहन निरीक्षण किया।
नई दिल्ली-सहरसा क्लोन एक्सप्रेस से फुटप्लेट निरीक्षण करते हुए मंडल रेल प्रबंधक छपरा जं रेलवे स्टेशन पहुँचकर उन्होंने रनिंग रूम का निरीक्षण करते हुए गार्ड और लोको पायलट से रनिंग रूम में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। तदुपरान्त उन्होंने स्टेशन परिसर में स्थित पे एंड यूज शौचालय, रनिंग रूम, यात्री वेटिंग हॉल, डॉरमेट्री, प्लेटफार्म की साफ-सफाई व्यवस्था, लोको रनिंग कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने छपरा जंक्शन पर लगे सी.सी.टी.वी.कैमरों एवं उसकी मानिटरिंग का निरीक्षण करते हुए छपरा जं यात्री सुरक्षा प्रणाली का संज्ञान लिया। निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबन्धक ने छपरा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, यात्री सुख सुविधाएं, आरक्षित टिकट काउंटर, केंद्रीकृत स्टेशन पैनल, रिले रूम, संरक्षा से जुड़े उपकरणों का गहन संरक्षा निरीक्षण किया और सम्बंधित को निर्देश दिया। एक औपचारिक वार्ता में मंडल रेल प्रबन्धक रामाश्रय पाण्डेय ने कहा कि हमारे कर्मचारी संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संरक्षित रेल परिचालन हेतु सदैव मुस्तैद हैं । गोरखपुर-छपरा रेल खण्ड पर संरक्षा फुटप्लेट निरीक्षण के दौरान सभी कुछ संरक्षा मानकों के अनुरूप पाया गया साथ ही संरक्षा नियमों का कड़ाई पालन भी सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने छपरा जं के सेकेण्ड इन्ट्री का कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि कार्य काफी तेजी से चल रहा है। उन्होंने सेकेण्ड इन्ट्री का कार्य करा रही कार्यदायी संस्था को नियत समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी सवारी गाड़ियाँ कोरोना के कारण बंद थी, उनका परिचालन जल्द चालू किया जाएगा। इस अवसर पर वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 जैनेंद्र सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर उमेश सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर पंकज कुमार सिंह, स्टेशन डायरेक्टर ए. के. पाण्डेय, स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार, मंडल वाणिज्य निरीक्षक पी.के.श्रीवास्तव, रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय आदि उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी