नामांकन पखवाड़ा के तहत प्रखंड में अभी तक हुआ हजार से ज्यादा छात्रों का नामंकन
राष्ट्रनयाक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अनलॉक में भी सभी शैक्षणिक संस्थान बंद है। लेकिन बिहार सरकार के द्वारा सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि 1 से 15 जुलाई के बीच नामांकन पखवाड़ा मनाते हुए अपने-अपने सरकारी स्कूल के क्षेत्रों में जाकर के गुरुजी 5 से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन करेंगे । इस अभियान के तहत नगरा प्रखंड में वर्ग 1 से लेकर के 8 तक के छात्रों का नामांकन 1 जुलाई से घर-घर जाकर गुरुजी ने शुरू किया। 7 जुलाई तक कुल 1017 बच्चों का नामांकन कर लिया गया था। इसके तहत अन्य राज्यो से अपने गाँव मे हाल में लौटे बच्चे 61, राज्य के अन्य जिलो से हाल में अपने गाँव लौटे 35, गाँव मे ही अनामांकित बच्चे 919, गांव में ही छिजित बच्चे 02 ,दिव्यांग 03 बच्चे को अभी तक नामांकित किया गया। इस वावत प्रखण्ड साधन सेवी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि संकुल समन्वयक विजेंयद्र कुमार विजय, प्रदीप कुमार सिंह, रंजीत, उमेश, मेराज खालिद, शिक्षक, मुकेश कुमार प्रमोद कुमार सिंह, अनिता कुमारी, गायत्री कुमारी ,सुनील कुमार सिंह, संतोष सिंह, विकास चौरसिया, रंजू कुमारी, मंजू कुमारी, नमिता कुमारी, नालिसा, मो0 सिराजुद्दीन, सबा आफरीन, रंजू कुमारी, अजीत कुमार श्याम बाबू राय सहित प्रखंड के लगभग 400 शिक्षक, 70 विद्यालयों के 70 प्रधानाध्यापक इस कार्य में लगे हैं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण