पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली पंचायत के घोघिया बेन छपरा गांव में गुरुवार की रात्रि आग लगने से पलानी जलकर राख हो गई वही पलानी में बाधी गयी आधा दर्जन बकरी जल गयी वही कपड़ा,खाने का सामान जलकर राख हो गया। अग्निकांड पीड़ित की पहचान तेजु राम पिता स्व पुण्यदेव राम के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि सभी परिवार के लोग गुरूवार की रात्रि खाना खाकर बगल के कमरें में सो रहे थे कि एकाएक पलानी में आग की लपटें उठने लगी जब तक आस पास के लोग पहुंच आग पर काबू पाते तब तक पलानी जलकर राख हो गई वही पलानी में बाधी गयी आधा दर्जन बकरी समेत कपड़े और जरूरत का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही वार्ड सदस्य सुचिता देवी और पूर्व वार्ड सदस्य राजेश कुमार सिंह ने पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिलाया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा