राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के बगही गाँव से खैरा पुलिस ने दस लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।उक्त धंधेबाज बगही गाँव निवासी रंजीत मांझी बताया जाता है। वहीं इस सबंध में खैरा थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छपेमारी कर कार्रवारर की गुई है जिसमे गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द