सारण में किराना व्यवसायी को बाइक सवार तीन अपराधियों गोलियों से भूना, मौत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। दुकान बंद करने के पहले बिक्री के रूपया मिला रहे किराना व्यवसायी को एक ही बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में आये अपराधियो ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना थानाक्षेत्र के पुछरी बाजार में बुधवार की देर रात की है। मृतक प्रभुनाथ गुप्ता का 35 वर्षीय पुत्र शिवनाथ गुप्ता बताया जाता है. गल्ला व्यवसाई के सीने व सिर में गोली लगा है. घटना की सूचना पर एसडीपीओ अजय कुमार, सदर पुलिस इंसपेक्टर,थानाघ्यक्ष राजीव रंजन सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पंहूंच मामले की तहकीकात मे जुटे। लगभग दस बजे रात को अचानक गोली चलने की आवाज से बाजार के लोग सहम गये. व्यवसाई के चिखने चिल्लाने पर घर के लोग बाहर निकले थे। व्यवसाई के रक्त रंजित होकर जमीन पर गिरे देख आनन फानन में परिजन उसे सदर अस्पताल छपरा लाये जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वेहत्तर ईलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन पटना ले जाने के क्रम में ही व्यवसाई ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। परोस के दुकानदारों ने बताया की मृतक दिनभर गल्ले की दुकान पर बैठा था।
रोज की भांति उसने पूरे दिन क्रय विक्रय किया था। घर और दुकान आसपास ही होने के कारण वह देर तक दुकान पर ही बैठता था. बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे एक ही बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में अपराधी आये थे। उस वक्त गल्ला व्यवसाई अपनी दुकान बंद कर रहा था. अपराधी उसके दुकान में घुस गए फिर गोली चलने की आवाज आई.दुकान के गल्ले में रखे कुछ रुपये यत्र तत्र फैले पाए गए जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने गल्ला व्यवसाई से रुपये लूटने की नियत से ही वहां आये थे जिसका विरोध गल्ला व्यवसाई द्वारा किया गया होगा. जिसके बाद अपराधियो ने गोली मार हत्या कर दी. घटना के बाद पूरा बाजार बंद है। व्यवसायियों में घटना को लेकर आक्रोश है। पूरे बाजार में पुलिस गश्त कर रही है. शव को दुकान के सामने रखा गया है. इधर, व्यवाई के मौत के बाद पुरा परिवार सदमें में है। पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुड़ा हाल बना है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा