विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश सचिव ने हत्याकांड में मृतक के परिजनों को दी संत्वाना, शोक व्यक्त किया
बनियापुर(सारण)। जनता बजार थाना क्षेत्र के लश्करीपुर गाँव में गत सोमवार की रात्रि 35 वर्षीय युवक कि निर्मम हत्या की घटना के बाद विकासशील इंसान पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्रवण कुमार ने गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए घटना पर शोक व्यक्त किया। वही प्रदेश सचिव ने सरकार के लॉ-आन-ऑर्डर पर तंज कसते हुए कहा कि आये दिन सूबे के अलग-अलग हिस्से में हत्या, लूट,ब्लात्कार की घटना होती रहती है। मगर सरकार शासन सत्ता में मस्त व व्यस्त है। इस दौरान प्रदेश सचिव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथो लेते हुए हुए कहा कि जब गोपालगंज में उनके समुदाय पर अत्यचार होता है तो लाव लश्कर के साथ रवाना होते है। जबकी दरभंगा में अनुसूचित जाति की युवती के साथ रेप करके निर्मम तरीके से हत्या होती है अथवा सारण में भी बर्बर तरीके से घटना को अंजाम दिया जाता है, तो नेता प्रतिपक्ष चुप्पी साधे हुए हैं। मौके पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र बैठा, योगेंद्र यादव, छटंकी महतों, विकास शर्मा, देवन्ति देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा