मीडिल स्कूल के रसोईया की मौत पर शिक्षकों ने व्यक्त शोक संवेदना
बनियापुर(सारण)। प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिठौरी नंदलाल टोला में कार्यरत रसोईया लालदेव सिंह(56 वर्षीय)की मौत हो गई।बताया जाता है कि वे कुछ दिनों से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। जिनका ईलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के एचएम प्रदीप कुमार के द्वारा दी गई। रसोइया के निधन से विद्यालय परिवार काफी मर्माहत दिखा। वही गुरुवार को दिवंगत आत्मा की शांति के लिये विद्यालय परिवार द्वारा शोक-सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। एचएम ने बताया कि मृत रसोइया काफी कर्मठ,लगनशील और अपने कार्य के प्रति ईमानदार प्रवृत्ति के थे। जिनकी कार्यशैली से विद्यालय प्रबंधन काफी प्रभावित रहता था। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में एचएम प्रदीप कुमार,सच्चिदानंद शर्मा,मनोज कुमार प्रसाद,रविन्द्रनाथ शर्मा,रसोईया संतोष कुमार पांडेय,शिवशंकर तिवारी,पुष्पा देवी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा