जलालपुर पीएनबी बैंक में पारदर्शिता के लिए लगाया गया है 17 सीसीटीवी कैमरे
अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक छपरा प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के जलालपुर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बेहतर कार्य व पारदर्शिता तथा बैंक के इर्द-गिर्द घूमने वाले असामाजिक तत्वों, साइकिल चोरों पर नकेल कसने के लिए बैंक में तथा बैंक के बाहर 17 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए नव शाखा प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने बताया कि बैंक में बेहतर कार्य हो तथा ग्राहकों को बेहतर सेवा मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता है। वहीं उन्होंने बताया कि बैंक के बाहर माजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए परिसर में तथा बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं| बैंक को पूरे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है। बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक में किसी भी ग्राहक को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। कुशल कार्य प्रबंधन के लिए कई लोगों प्रोफेसर राजेश्वर कुंवर,सुबोध दूबे, शैलेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार, मणीन्द्र कुमार पांडेय, मनीष कुमार, हरि नारायण सिंह, चंद्रशेखर पांडेय, धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी ने शाखा प्रबंधक की प्रशंसा करते हुए कहा है कि जब से वे आए हैं बैंक में ग्राहकों का कार्य तेजी से हो रहा है|भीड़ भाड़ समाप्त हो गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा