राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के धुपनगर धोबवल पंचायत में रात्रि के समय जेसीबी से मिट्टी काटकर सड़क निर्माण का कार्य पंचायत स्तर से होने पर गोपालपुर गांव निवासी विजेंद्र कुमार सिंह के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी नगरा को आवेदन देते हुए सूचित किया गया है कि रघुनाथपुर गांव के सीमा पर गोपालपुर गांव स्थित है वहां एक रास्ते पर मिट्टी भराई कार्य रात्रि में जेसीबी मशीन द्वारा किया गया है। जिसमें आवेदक का खरीदा गया मिट्टी भी काट कर के सड़क भर दिया गया है। आवेदक का कहना है कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसको रात्रि में जेसीबी के द्वारा कराया जा रहा रहा है। बताते चले की पंचायत के तहत इन कार्यों को मनरेगा विभाग द्वारा मनरेगा के मजदूरों से कराया जाना चाहिए लेकिन मजदूरों से नहीं करा करके रात्रि में जेसीबी के द्वारा इस कार्य को कराया गया। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी नगरा से फोन से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे से बात नहीं हो पाई।


More Stories
एक मत से होती है जीत हार, कोई मत ना हो बेकार, 6 नवंबर को है मतदान सारण है तैयार
मानसिक रूप से अस्वस्थ असलम को सेवा कुटीर ने परिजनों को सौंपा
सारण में विधान सभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा संपन्न, 24 नामांकन पत्र रद्द