संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। भाजपा नेता आनंद शंकर द्वारा रविवार को कन्हौली मनोहर पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मुखिया के आवास पर किया गया।जहाँ सभी प्रतिनिधियों को डायरी और पेन प्रदान किया गया।साथ ही पंचायत के विकास को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कई जनसमस्याओं को भी मजबूती से उठाया। जिसको दूर करने के लिए रणनीति तैयार की गई। भाजपा नेता ने आम जनता के लिये केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि ससमय लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलने से ही पंचायत का सर्वांगीण विकास संभव हो पायेगा।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि यमुना राम, संजय सहाय, वार्ड सदस्य ब्रजेश कुमार यादव, नवल कुमार सिंह,संजय सहाय, विजय कुशवाहा, शाशी कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा