संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर मुख्यालय से सटे एनएच 331 पर डाढ़ीबाढ़ी के समीप लालू चौक पर अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।जबकि बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए।जिनका इलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में चल रहा है। घटना रविवार की दोपहर बाद कि बताई जाती है। इस बीच घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिये एनएच को जाम कर दिया।मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के डाढ़ीबाढ़ी निवासी 45 वर्षीय प्रमोद कुमार साह बताए जाते है। जबकि गंभीर रूप से जख्मी बगल के ही बसतपुर गांव निवासी छोटे ओझा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर बनियापुर बाजार जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास किया। तब तक अनियंत्रित होने की वजह से बाइक ट्रक के चपेट में आ गया।जहाँ बाइक से गिरने के क्रम में शिक्षक प्रमोद कुमार का सर ट्रक के चक्के के चपेट में आ गया।जिनकी दर्दनाक स्थिति में घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि छोटे ओझा का पैर चक्के के चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में रेफ़रल अस्पताल पहुँचाया। जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना में बाइक भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। लगभग एक घण्टे तक एनएच जाम होने की बात बताई जाती है। जिस वजह से सड़क के दोनों तरफ छोटी- बड़ी गाड़ियों की कतार लग गई।जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।बाद में मामला शांत होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया।स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त स्थल पर पहले भी कई बार दुर्घटना हो चुकी है। जिसमें कई लोगों को जान गवानी पड़ी है।
परिजनों की चीख-पुकार से माहौल हुआ गमगीन।
सड़क दुर्घटना में शिक्षक प्रमोद कुमार की मौत की सूचना मिलते ही परिवार सहित आसपास में कोहराम मच गया। परिजनों को सहसा भरोसा ही नही हो रहा था, कि जो व्यक्ति अभी कुछ देर पहले ही बनियापुर जाने की बात कह घर से निकला था। वह अब इस दुनिया में नही रहा। मौत की खबर मिलते ही पत्नी दहाड़े मारकर रोने लगी। जबकि पुत्र सहित परिवार के अन्य सदस्यों का भी रो- रोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर स्थानीय लोग भी काफी स्तब्ध है और सबकी आंखे नम रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि दिवंगत शिक्षक को दो पुत्र और एक पुत्री है।
शिक्षक समुदाय द्वारा दी गई श्रधांजलि।
शिक्षक प्रमोद कुमार के असामयिक निधन से शिक्षक परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों शिक्षक घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। शिक्षक नेता इंद्रजीत महतों और बिनोद राय ने बताया कि दिवंगत शिक्षक प्राथमिक विद्यालय डाढ़ीबाढ़ी ने कार्यरत थे। जो काफी हँसमुख और मिलनसार प्रबृत्ति के साथ- साथ मृदभाषी,कर्तव्यनिष्ठ एवं शांत स्वभाव के थे। साथ शिक्षण कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। शिक्षक के निधन पर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, बीईओ इन्द्रकांत सिंह, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विनोद राय, संजय राय, अज्जिमुलाह अंसारी, इंद्रजीत महतों सहित सैकड़ों शिक्षकों ने अश्रुपूर्ण श्रधांजलि अर्पित करते हुए शिक्षक के निधन को अपूरणीय क्षति बताई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा