पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के तहत सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर एक सप्ताह के कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई। सोमवार को पहले दिन मशरक थाना स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। थाना स्तर पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बिहार पुलिस का झंडोत्तोलन किया फिर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार और आरक्षियों ने हाथ में झाड़ू थामकर कूड़ा-करकट साफ किया। पूरे कैंपस को खुद ही चमका डाला। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह के तहत एक सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें आम लोगों को पुलिस के कार्यों और सड़क यातायात नियमों को खेल, जनसंवाद और भी कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया जाएगा। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों से कहां कि सभी लोग अपने बैरक को भी अच्छे तरीके से साफ रखेंगे ताकि थाना परिसर गंदगी मुक्त हो जाएं। मौके पर दारोगा लक्ष्मण प्रसाद, प्रशिक्षु दारोगा अंजली प्रकाश, जमादार ओम प्रकाश यादव, अजय कुमार सिंह, बृजनंदन प्रसाद, हरिनंदन गोस्वामी,सुमन कुमार समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा