संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। धान अधिप्राप्ति की तिथि समाप्त होने के बाद भी दर्जनों किसानों के धान की खरीदारी नहीं हो सकी है। जिससे किसान परेशान दिख रहे है। बताया जाता है कि 15 फरवरी तक ही सरकारी क्रय केंद्र पर धान खरीदारी के लिये समय निर्धारित की गई थी। किसानों ने बताया कि कई पैक्स अध्यक्षों द्वारा पहले बरगलाया जाता रहा और बाद में विभागीय साइट बंद होने का हवाला देते हुए चार दिन पूर्व से ही खरीददारी बंद कर दी गई। ऐसे में पैक्स अध्यक्ष की कारगुजारियों की वजह से दर्जनों किसानों को सरकार की महत्वकांक्षी योजना धान अधिप्राप्ति के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। अब जबकि क्रय केंद्रों पर धान की खरीददारी बंद हो चूंकि है। तो अब किसानों को अपनी गाढ़ी कमाई से उपजाई गई फसल को व्यपारियों के हाथ औने-पौने दाम पर बेंचना पड़ रहा है। मालूम हो कि सरकारी क्रय केंद्रों पर सरकार द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1940 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था। जबकि क्रय केंद्र बंद होने के कारण किसानों को खुले बाजार में महज 1200 रुपये प्रति क्विंटल के दर से विक्री करनी पड़ रही है। जिससे किसानों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन