संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। नीलगायों और जंगली सुअर के बढ़ते आतंक से किसान इन दिनों काफी चिंतित दिख रहे है। झुंड बनाकर चलने वाले इन पशुओ द्वारा फिलवक्त गेंहू, आलू, मक्का और सरसों की लहलहाती फसल को व्यापक पैमाने पर क्षति पहुचाये जाने से किसानो को आर्थिक क्षति उठानी पर रही है। पप्पू सिंह, अजय राय, संजीत कुमार, कामेश्वर सिंह, अमन राम,असरफ अली सहित दर्जनों किसानो ने बताया की रात और दिन के समय इन पशुओ द्वारा झुण्ड में खेतो में पहुँच फसलो को रौंदे जाने से फसले बर्बाद हो रही है। किसानो की माने तो कभी-कभी इन पशुओ द्वारा हिंसक रूप अपनाने और आक्रमण करने से कई किसान जख्मी हो चुके है। इसलिये रात में इन पशुओ को भगाने के लिये किसान हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। प्रखंड के पिठौरी, सरेया हरदी टोला, धवरी, कन्हौली सहित कई गाँवो में हाल के दिनों में इन पशुओ की संख्या में बृद्धि हुई है। जो किसानों के लिये परेशानी का सबब बना है। हालांकि किसानों ने बताया कि कई बार इस मामले को लेकर कृषि कार्यालय में भी सूचना दी गई। मगर इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिये अबतक न तो कोई सुझाव दिया गया ना ही कोई कारगर कदम उठाया गया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम