संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। विधुत विभाग द्वारा सोमवार को अभियान चलाकर निर्धारित से अधिक का बिजली बिल बकाया रखने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक उपभगताओ का बिधुत बिच्छेद कर दिया गया। अभियान का नेतृत्व बिधुत एसडीओ धीरज सती एवं जेई पवन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। जेई ने बताया कि अभियान के तहत भूमिहारा गांव के देवनारायण सिंह, बैदेही सिंह, बीरबहादुर सिंह, मोहन सिंह, आशा देवी सहित 20 से अधिक उपभोगताओं का कनेक्शन काटा गया। पदाधिकारी द्वय ने बताया कि सभी उपभोगताओं पर 10 हजार से लेकर 40 हजार तक का विपत्र बकाया है। एसडीओ धीरज सती ने बताया कि निर्धारित से अधिक का बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोगता अबिलम्ब अपना विपत्र जमा करे। अन्यथा विभागीय निर्देशानुसार अभियान चलाकर चिन्हित उपभोगताओं का बिधुत बिच्छेद किया जा रहा है। मौके पर मानवबल बीरबहादुर राम, हरिकिशोर गिरी, पंकज चतुर्वेदी, जितेंद्र प्रसाद, राजकिशोर गिरी सहित सभी संबंधित कर्मी मौजूद थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम