राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण समाहरणालय सभागार में सारण जिला अंतर्गत विभिन्न घाटों, स्थलों पर भंडारित दावा रहित जप्त बालू की निलामी हेतु खुले डाक के माध्यम से निर्धारित शर्तो के अधीन किया गया। विभिन्न स्थलों पर भंडारित दावा रहित जप्त बालू की खुले डाक के माध्यम से कुल 17 घाटों के निविदा के विरुद्ध सिर्फ चार स्थलों पर अवैध रुप से दावा रहित बालू के लिए डाकवक्ता द्वारा निलामी हेतु आवेदन प्राप्त हुए। कुल चार स्थलों पर उच्चतम डाकवक्ताओं में टोल प्लाजा, बोधा छपरा, एच.एच-19 पर अवस्थित भंडारित जब्त बालू हेतु उच्चतम डाकवक्ता प्रो0 साहेब, साहेब कन्स्ट्रक्षन द्वारा कुल-56,00,000 (छप्पन लाख) रुपये की बोली लगाई गयी। इसी प्रकार आमी उच्च विद्यालय (सरकारी भवन) के सामने भंडारित बालू के लिए उच्चतम डाकवक्ता प्रो0 साहेब, साहेब कन्स्ट्रक्षन द्वारा 7,30,000 (सात लाख तीस हजार) रुपये की बोली लगाई गयी। इसी प्रकार मानुपुर एन.एच.-19 पर अवैध रुप से भंडारित बालू के विरुद्ध प्रो0 आनन्द कुमार सिंह, भोलू भूवराज इन्टरप्राइजेज के द्वारा उच्चतम डाक कुल 1,00,20,000 (एक करोड़ बीस हजार) की बोली लगायी गयी। इस प्रकार एक करोड़ तिरसठ लाख पच्चास हजार रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी