राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र के केसरी गांव में अपने घर के पास बेच रही फ्रूटी शराब के साथ एक महिला को एकमा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला के पास से 180 मिली वाले 16 पीस फ्रुटी शराब बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार 2.88 लीटर फ्रुटी शराब के साथ गिरफ्तार केसरी गांव निवासी महिला नीपु देवी को पूछताछ के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की है।


More Stories
सोनपुर आयोजन क्षेत्र प्राधिकार का डीएम ने की बैठक, अब 600 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में होगा फैलाव
डीएम ने की साप्ताहिक समन्वय बैठक, दिये कई निर्देश
10 मई को होगा राष्ट्रीय लोकअदालत का आयोजन