राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले में मैट्रिक का परीक्षा चल रहा है। परीक्षार्थी बाइक से अपने परिजनों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है और जिस से लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। इसी बीच छपरा गरखा मुख्य मार्ग पर परीक्षा देने जा रहे एक परीक्षार्थी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। घटना गरखा थाना क्षेत्र के भैसमारा पेट्रोल पंप के समीप की है। इसी बीच पंचायती राज विभाग यानी बीपीआरओ की कार व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार परीक्षार्थी की मौत हो गई। वही दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस घटना में गरखा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मोसाहेब टोला निवासी रामा राय के पुत्र अनीश कुमार की मौत हो गई। वही अवध कुमार राय के पुत्र अमर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका हाथ टूट गया है। सकलदेव राय के पुत्र चितरंजन कुमार भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। उसके गुप्तांग में गंभीर चोट लगी है। तीनों परीक्षार्थी परीक्षा देने गरखा के रेपुरा स्थित परीक्षा केंद्र पर जा रहे थे तभी भैंसमारा पेट्रोल पंप के समीप या दुर्घटना हुई, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए घायल दोनों छात्रों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी