- पंचायतों में शिविर लगा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण का होगा सत्यापन
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने मंगलवार को प्रखण्ड क्षेत्र के सभी CSC सेन्टरों के संचालकों के साथ सभी पंचायतों के विकास मित्रों की बैठक रखी जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण सत् प्रतिशत पूर्ण का निर्देश देते हुए पंचायतवार शिविर लगा करने की बात कहीं। उन्होंने बताया की नगरा प्रखण्ड में अभी तक कुल 4832 हजार पेंशनर अपना जिवन प्रमाणीकरण कराने से बंचित रह गये है जिसे 27 फरवारी के अपराहण तक सतप्रतिशत किसी भी हाल में पूर्ण कर लेना है ताकि पेशनरों का राशि उनके खाते पर निर्वाध रूप से जाता रहे। प्रखण्ड में अभी तक कुल 24 CSC यानी (Common Service Center) काम कर रहै है। उन्होंने सभी CSC सेन्टर के संचालकों को निर्देश दिया की क्षेत्र में जो भी जीवन प्रमाणीकरण करने में कोताही बरतेंगे उन CSC सेंटरों के मान्यता रद़द करने के लिए जिलाधिकारी महोदय को लिखा जाऐगा। सभी को पत्र में माध्यम से शिविर में उपस्थित रह जीवन प्रमाणीकरण करने का निर्देश निर्गत किया है। बीडीओ ने विकास मित्रों से कहां की सभी विकास मित्र शिविर में सभी पेंशनरों को जीवनप्रमाणीकर कराने के साथ ही मृत पेंशनरों का एक अलग डाटा तैयार कर कर उस डाटा को प्रखण्ड कार्यालय में 28 फरवरी से पहले जामा करें ताकि ईलाभार्थी पोर्टल से मृत पेंशनरों का नाम हटवाने के लिए डाटा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग में भेजा जा सके। इसके लिए उन्होंने अपने अपने पंचायत के वार्ड में घुम- घुम कर समाजिक कार्यकर्ता के साथ ही जिते हुए जनप्रतिनिधियों का भी मदद ले सकते है जिससे डाटा सही और सटिक तैयार होगी।
वृद्ध व्यक्तियों का फिंगर प्रिंट नहीं उठने वाले लाभुकों का डाटा तैयार कर eye Drive से होगा सत्यापन
प्रखण्ड के सभागार में बीडीओ द्वारा बुलाई गई क्षेत्र के सभी CSC सेन्टरों के संचालकों की बैठक में पेंशनरों के जीवन प्रमाणीकरण से संबंधित फिंगर प्रिंट प्रदर्शित नहीं होने का मामला उठा की बहुत से ऐसे वृद्ध पेंशनर है जिनका फिंगर प्रिंट मशीन पर प्रदर्शित नहीं हो पा रहा है। इस मामले में बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया की वैसे वृद्ध पेंशनर जिनका फिंगर प्रिंट प्रदर्शित नहीं हो रहे है उनके लिए सभी Common Service Center के संचालकों के साथ विकास मित्र उनका एक अलग डाटा तैयार करेने का निर्देश दिया ताकि अगले ही दिन उन सभी का eye Drive यंत्र के माध्यम से जीवन प्रमाणीकरण का सत्यापन किया जाएगा।
प्रखण्ड में जिवन प्रमाणीकरण कराने से 4832 हजार पेंशनर रह गये है वंचित
प्रखण्ड सभागार में मंगलवार के दिन Common Service Center के संचालकों के साथ विकास मित्रों से प्रखण्ड अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण पूर्ण कराने के मामले में बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया की अभी तक दस पंचायतों के पेंशनरों की बात करे तो लगभग 4832 पेंशनर ऐसे है जो अभी भी जीवन सत्यापन कराने से वंचित है जो पंचायतवार निम्न है:-
पंचायत- सत्यापन से वंचितों की संख्या
नगरा- 820
कोरेयां- 543
खैरा- 521
धुपनगर धोबवल- 477
डुमरी- 448
जगदीशपुर- 430
तुजारपुर- 421
अफौर- 416
तकिया- 403
कादीपुर- 353


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन