नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखण्ड सभागार, दरियापुर, सारण में 23 फरवरी 2022 को पूर्वाह्न 11:30 बजे से दरियापुर प्रखंड के नवनिर्वाचित सभी पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें प्रखण्ड के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों भाग लेंगें। इसकी जानकारी देते हुए प्रमुख प्रतिनिधि राजन राय एवं प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष रामअयोध्या राय ने संयुक्त रूप से बताया की कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में सारण एमएलसी पद के राजद समर्थित स्थानीय निकाय प्रत्याशी सुधांशु रंजन द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित कर उनकी समस्याओं के सामाधान कराने पर विचार विमर्श करने के अलावा उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परसा विधान सभा के विधायक छोटेलाल राय मौजूद रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को होने वाले आयोजित कार्यक्रम में सभी सम्मानित पत्रकार/ मीडिया बंधु से भी वार्ता करेंगे। जिसमें दरियापुर सहीत जिले के अन्य क्षेत्रों के सभी पत्र-पत्रिकाओं सहित वेब मीडिया/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन