संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शादी समारोह से बोलेरो गाड़ी चुरा कर अज्ञात चोर असानी से फरार हो गए और किसी को भनक तक नहीं लगी। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र चेतन छपरा गांव का है। पीड़ित एकमा थाना क्षेत्र के बिंदालाल रामपुर निवासी सुरेन्द्र राय ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि मेरे बोलेरों गाड़ी को लेकर गांव के ही मेरा ड्राइवर मुन्ना साह बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा में एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे। जहाँ देर संध्या गाड़ी खड़ी कर समारोह में शरीक होने चले गए। कुछ देर बाद वापस लौटे तो बोलेरों खड़ी की गई जगह से गायब थी। जिसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद भी गाड़ी के संदर्भ में कोई जानकारी नही मिली। इधर शादी समारोह जैसी भीड़-भाड़ वाली स्थल से चारपहिया वाहन का गायब होने की सूचना से स्थानीय लोग हतप्रभ है। लोगों ने बताया की मोड़- बाजार से चोरी करते- करते चोर अब घर तक पहुँचने लगे है। जो चिंता का विषय है। चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर वाहन स्वामी अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिख रहे है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से चोरी गई गाड़ी की बरामदगी की गुहार लगाई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी