राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। सारण जिले में मनाए जा रहे पुलिस सप्ताह 2022 के तहत खैरा थाना के द्वारा लक्ष्मी सिंह के फिल्ड रामपुर में क्रिकेट मैच का आयोजन कराया गया। जिसमें पब्लिक बनाम पुलिस की टीम के बीच 10 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया। पब्लिक के तरफ से मानपुर की टीम थी जबकि खैरा थाना के तरफ से खैरा थाना के कर्मचारी एवं खैरा के युवक थे। मानपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 150 रन बनाई वही खैरा थाना की टीम ने 6 विकेट को कर 101 रन बनाते हुए 49 रन से हार गई। खैरा थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम एवं अंचलाधिकारी मोहित कुमार सिन्हा ने कहा कि खेल से पुलिस पब्लिक सम्बंध अच्छे होते है। वही विजयी टीम को शील्ड दे कर थानाध्यक्ष ने सम्मानित किया। मैच के दौरान नगरा अंचलाधिकारी मोहित कुमार सिन्हा, नगरा प्रमुख प्रतिनिधि, योगेन्द्र चौरसिया, भाजपा के बिहार प्रदेश पिछड़ा वर्ग के महामंत्री शत्रुधन भक्त, खैरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, कोरिया पंचायत के मुखिया ललित प्रसाद यादव, बीडीसी सदस्य शैलेश कुमार सिंह, नगरा ओपीध्यक्ष सुनील प्रसाद, ए एसआई सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी