नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। बिहार पुलिस साप्ताहिक दिवस के अवसर पर प्रखण्ड के उच्च बिधायल अमनौर के क्रीड़ा मैदान में मंगलवार को पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के बीच आठ ओभर का एक दिवसीय प्रदर्शनी क्रिकेट मैच खेला गया। मैच का उद्घाटन पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय व शिक्षक नवीन पूरी ने संयुक्त रूप से किया।टॉस जीतकर जन प्रतिनिधियों ने बैटिंग करते हुए 56रन बनाकर ऑल आउट हो गए। इनके बिरुद्ध पुलिस पदाधिकारी के टीम ने अपना जबर्दश्त खेल का प्रदर्शन करते हुए पुलिस पदाधिकारी के टीम ने आठ विकेट का जबरदस्त जीत हाशिल किया। इस दौरान बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप, थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने कहा कि खेल आपसी सौहार्द बनाये रखने के साथ शारीरिक स्वास्थ्य बनाये रखता है। यह खेल अधिकारी और जनप्रतिनिधि के बीच की खाई को मिटाकर क्षेत्र के बिकाश का मार्ग स्थापित करेगा। इस मौके पर सीओ मृत्युंजय कुमार, पीएसआई कुंदन कुमार तिवारी, बसंतपुर मुखिया पुत्र दिलीप कुमार दीपक, अमनौर कल्याण मुखिया पति मुनचुन सिंह, सरपंच पति धीरज कुमार सिंह, उप मुखिया बिकाश सिंह, शेखपुरा मुखिया ई प्रतीक कुमार, समेत दो दर्जन से अधिक अधिकारी व जन प्रतिनिधि शामिल थे। पुलिस पदाधिकारी टीम से बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप कैप्टन थे, जबकि जन प्रतिनिधियों के कैप्टन शेखपुरा मुखिया ई प्रतीक कुमार रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी