प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। विवेकानंद संघ कोहबरवा द्वारा सारण जिले के छात्रों के बीच आयोजित की गई प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। बताते चलें कि उक्त प्रतियोगिता ऐसे राइटिंग, जीके जीएस, स्पीच, वर्ड मीनिंग, इंग्लिश ट्रांसलेशन का अलग- अलग ग्रुप बनाकर किया गया था। जिसमें जिले के सैकड़ों की संख्या में छात्र भाग लिए थे। उक्त प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें फैक्ट कंप्यूटर खैरा के छात्रों का ओवरऑल परफारमेंस बहुत ही अच्छा रहा है। ड्राइंग प्रतियोगिता में फैक्ट कंप्यूटर के रणधीर कुमार प्रथम फैक्ट कम्प्यूटर की अनुप्रिया कुमारी द्वितीय, बदलू टोला की सोनाली कुमारी तृतीय, गोरिया टोला की प्रिया कुमारी चतुर्थ एवं साधपुर की रिया कुमारी पांचवें स्थान पर रही। बी पी एस एस सी में कोरिया की लक्ष्मी कुमारी प्रथम, अलोनी के रीति कुमार द्वितीय, बेलवानिया के अमन कुमार तृतीय तथा राजा छपरा के नीतीश कुमार चौथे स्थान पर रहे। वही येसे राइटिंग में फैक्ट कंप्यूटर की सिमरन कुमारी प्रथम, गोरिया टोला की नैंसी कुमारी द्वितीय, बतानी की कल्याणी कुमारी तृतीय, कोरिया के राहुल कुमार चतुर्थ, फैक्ट कंप्यूटर खैरा की सुमन कुमारी पांचवें स्थान पर रही। स्पीच में फैक्ट कंप्यूटर खैरा की सोनम यादव प्रथम, रेरिया ग्राम की कृष्ण कुमार द्वितीय, फैक्ट कंप्यूटर की राधा कुमारी तृतीय, बबली कुमारी चतुर्थ तथा अनुष्का कुमारी पांचवी स्थान पर रही। वर्ड मीनिंग में प्रथम स्थान पर बदलू टोला के संजना कुमारी को प्रथम स्थान फैक्ट कंप्यूटर के शिवम कुमार द्वितीय स्थान, बेलवानिया के अंकित कुमार को तृतीय, चतुर्थ स्थान दुर्गा टोला के सोनम कुमारी तथा पांचवें स्थान कॉलोनी के रवि कुमार को प्राप्त हुए। जीके जीएस में झूमक टोला के दीपक कुमार प्रथम, रेरिया के अभिषेक कुमार द्वितीय, बदलू टोला के हर्षिता कुमारी तृतीय, गोरिया टोला के श्वेता कुमारी चतुर्थ एवं कोरिया के पूजा कुमारी पांचवें स्थान पर रही।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी