राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर(सारण)। आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। जिसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में कराया गया। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के भिठ्ठी शहाबुदीन का है। दोनों पक्षों द्वारा बनियापुर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों को नामजद किया गया है। प्रथम पक्ष की प्राथमिकी विश्व प्रकाश ने दर्ज कराई है। जिसमे गांव के ही संदीप सिंह, गौरव कुमार, धीरज कुमार, प्रशांत कुमार, रंजन सिंह एवं नागेन्द्र सिंह को नामजद कर बताया है कि गांव के ही एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जैसे ही अपने घर के पास पहुँचे।तबतक पूर्व से घात लगाए नामजदों ने एक राय हो कर गाली-गलौज करते हुए घेर लिया।तथा रॉड से प्रहार कर जख्मी कर दिया। हल्ला- गुल्ला की आवाज पर बचाव में मेरे चचेरे भाई सुधाकर सिंह, सदानंद सिंह एवं विवेकानंद सिंह आये तो नामजदों ने उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। इधर दूसरे पक्ष की प्राथमिकी नागेन्द्र सिंह ने दर्ज कराई है। जिसमें विश्व प्रकाश सिंह उर्फ गोविंद सिंह, विवेका सिंह,लालबहादुर सिंह, सुधाकर सिंह, अमित रंजन सिंह,सदानंद सिंह तथा साकेत कुमार को नामजद कर बताया है कि गांव के ही एक बारात से भोजन कर अपने भतीजे गौरव कुमार एवं धीरज कुमार के साथ घर लौट रहे थे तभी जैसे ही गांव के ही एक दुकान के पास पहुँचे। तबतक पीछे से घात लगाए हथियार से लैस नामजदों ने हम तीनों को घेरकर मारपीट कर जख्मी कर दिए।वही बचाव में मेरे चचरे भाई सुमन सिंह एवं भतीजा प्रशांत कुमार आये तो नामजदों ने उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। वहीं मेरे पॉकेट में दुकान की विक्री के रखे 14 हजार रुपये भी निकाल लिए। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से हमलोगों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल पहुँचाया गया। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी