- नियोजन पत्र के लिए भटकते दिखे अभ्यर्थी
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छठे चरण के शिक्षक नियोजन के अंतिम चयनित अभ्यर्थी बनियापुर प्रखंड कार्यालय व बीआरसी भवन के इर्द गिर्द नियत तिथि पर भटकते देखे गया। जहां 23 फ़रवरी को नोयोजन पत्र का वितरण होना था। बीपीआरओ के तीन प्रखंडों बनियापुर के अलावा पानापुर व मसरख के प्रभार में रहने के कारण बनियापुर का नियोजन पत्र समय से चयनित अभ्यर्थियो को नहीं वितरण हो सका। बीपीआरओ तरुण कुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव का निर्देश 23 फ़रवरी को नियोजन पत्र कैम्प के माध्यम से वितरण करना था। परंतु पानापुर व मशरख में पंचायत समिति की बैठक और नियोजन कैम्प के करण 28 फ़रवरी को कैम्प के माध्यम से चयनित सम्भवतः 55 अभर्थियों का शिक्षक नियोजन पत्र वितरण किया जाएगा। इधर 23 फ़रवरी को नियत समय और तिथि पर कई मायूस शिक्षक अभ्यर्थी भटके देखे गए।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प