राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। बिहार पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को दलन सिंह उच्च विद्यालय के मैदान में खेले गए पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली क्रिकेट मैच में पब्लिक एलेवन ने पुलिस एलेवन टीम को पराजित कर खिताबी जीत हासिल की। इससे पहले टॉस जीत कर पब्लिक एलेवन ने 173 रन बनाया। जिसमें बंटी ने 46 व आलोक ने सर्वाधिक 67 रन का योगदान किया। जबाबी पारी खेलते हुए पुलिस एलेवन निर्धारित 12 ओवर में मात्र 132 रन हीं बना सकी। पुलिस एलेवन की ओर से नवाब खान ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। विजेता टीम के कप्तान उमेश कुमार सिंह व उप विजेता टीम के कप्तान नबाब अहमद को थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कप देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पुलिस और पब्लिक मिलकर हीं समाज में व्याप्त बुराइयों का खात्मा कर सकती हैं। इस मौके पर उमेश गिरी, बशीर अहमद बबलू, सुनील कुमार आदि समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। संचालन शिक्षक व कवि विजेंद्र तिवारी ने किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन