राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड के शिवरी मठिया गांव निवासी परमेश्वर भारती व रीना देवी के पुत्र राहुल कुमार भारती ने यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। राहुल ने इतिहास विषय में 99.74 प्रतिशत अंकों के साथ जेनरल कैटेगरी से सफलता का परचम लहराया है। अपने पुत्र राहुल की इस सफलता से उसके पिता काफी उत्साहित है। साथ ही राहुल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को देते हुए ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त किया है। वहीं इस सफलता से परिवार सहित आसपास के लोगों में हर्ष का माहौल है। बताया गया है कि राहुल ने एकमा प्रखंड के अतरसन उच्च विद्यालय से दसवीं, एसटीडी कॉलेज घुरापाली से इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद पटना यूनिवर्सिटी से इतिहास विषय में स्नातक और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से स्नाकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण की है। राहुल की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय एथलीट विकास कुमार सिंह, भाजपा एकमा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अविनाशचंद्र उपाध्याय, नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू, मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, किसान मोर्चा नेता जितेंद्र सिंह, बंटी ओझा, दही बाबा, ओमप्रकाश सिंह, चंद्रशेखर सिंह आदि ने हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन