संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। वाहन जांच के दौरान बनियापुर पुलिस ने चोरी की दो बाईक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तीनो युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले में सघन पूछताछ के बाद तीनो को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक सुमेर धनाव का मुन्ना कुमार, रामधनाव का जाकिर हुसैन तथा सुरौंधा का धीरज कुमार बताया जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस बल को एनएच 331 पर पैगम्बरपुर में तथा मशरक सत्तर घाट सड़क पर भकुरा भिट्ठी में वाहन जांच के लिए ड्यूटी पर लगाया गया था।पैग़म्बरपुर में वाहन जांच के दौरान ही एक ही बाइक पर सवार होकर दो युवक आये। लेकिन पुलिस को देखते ही भागने लगे। दोनों को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। बाइक की कागजात मांगी गई लेकिन कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इधर, भकुरा भिट्ठी में भी ठीक इसी तरह तीसरा युवक भी पकड़ा गया है। जानकारी हो कि आये दिन बाइक की चोरी से पुलिस-प्रशासन सहित आम लोग काफी परेशान हैं। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवकों से कई अहम जानकारी भी पुलिस को मिली है।जिसपर काम चल रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा